आज का दिन: रविवार, 11 मई 2025, जब अपनों से हो परेशानी... ऐसे होगा समाधान!

आज का दिन: रविवार, 11 मई 2025, जब अपनों से हो परेशानी... ऐसे होगा समाधान!

प्रेषित समय :19:20:43 PM / Sat, May 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
जीवन में ऐसे कई अवसर आते हैं जब हमारे अपने ही हमारी राह में बाधा बन जाते हैं, ऐसा तब होता है जब उस संबंधी से संबंधित ग्रह अनुकूल नहीं हो! अनेक व्यक्तियों को अक्सर अपने ही लोगों के कार्यों से परेशानी होती है. कोई अपने भाई के कार्य से दुखी है तो कोई बेटे से, किसी को पत्नी से परेशानी है तो किसी को पति से, ऐसी तमाम समस्याओं से राहत मिल सकती है यदि संबंधित देव की पूजा-अर्चना की जाए... 
* पिता के कारण परेशानी- सूर्य ग्रह के अकारक होने पर पिता से विरोधाभास या वैचारिक मतभेद हो सकता है. अत: सूर्योपासना द्वारा इस स्थिति से बचा जा सकता है.
* माता के कारण परेशानी- चंद्र की प्रतिकूलता के कारण माता से कष्ट संभव है. भगवान शिव की पूजा-आराधना से कष्ट मुक्ति संभव है.
* पत्नी के कारण परेशानी- यदि पत्नी से अनबन है, वैचारिक मतभेद है तो ऐसा शुक्र ग्रह के कारण हो सकता है. देवी लक्ष्मी की उपासना से ऐसे मामलों में राहत मिलती है.
* पति/बुजुर्गों से कष्ट- सामाजिक परिवर्तन के चलते दो पीढिय़ों में हमेशा विरोधाभास रहता है, किंतु ऐसा विरोधाभास जो आपको आपके मार्ग से विचलित करने लगे और पीड़ा का कारण बने तो ऐसा गुरु ग्रह के कारण होता है. इससे मुक्ति के लिए भगवान श्रीविष्णुदेव की आराधना करें. जिन्हें अपने पति से परेशानी है, वे भी भगवान श्रीविष्णुदेव की पूजा-अर्चना करें.
* सहयोगियों/कार्यकर्ताओं से परेशानी- यदि सहयोगियों और कर्मचारियों से परेशानी है तो अकारक शनिदेव के कारण संभव है. इस स्थिति में महावीर हनुमान की उपासना श्रेष्ठ है.
* पुत्र से परेशानी- केतु ग्रह के नकारात्मक प्रभाव के कारण पुत्र से कष्ट संभव है. ऐसी स्थिति में राहत के लिए श्रीगणेश की आराधना उत्तम है. 
* बहन/बेटी से परेशानी- बहन-बेटियों की पारिवारिक स्थितियां या गतिविधियों से यदि कष्ट हो तो बुध ग्रह इसका कारण है. अत: देवी पूज-उपासना करके स्थिति को सुधारा जा सकता है. 
* भाई/रक्त संबंधियों से परेशानी- मंगल ग्रह की प्रतिकूलता भाई और रक्त संबंधियों से कष्ट का कारण बनती है. ऐसी स्थिति में श्रीगणेश, श्रीराम और महावीर हनुमान की आराधना से स्थिति को अनुकूल किया जा सकता है.
* दुष्ट प्रकृति के व्यक्तियों से परेशानी- यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपको अज्ञात शत्रुओं से भय है या आपके आसपास कुछ दुष्ट प्रकृति के व्यक्ति आपके विरुद्ध कार्य कर रहे हैं तो यह राहु के नकारात्मक प्रभाव के कारण संभव है, देवी सरस्वती की उपासना करें.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी. नौकरी में आप का सम्मान बढेगा. व्यवसाय मैं लाभ पहुंचेगा मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा. आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें.

वृष राशि:- आज आपके साहस में वृद्धि होगी. आप के विरोधी शांत रहेंगे. शादी विवाह की वार्ता संभव है. नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. आज प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से आपका बेहतरीन दिन है.

मिथुन राशि:- आज आप के राजनैतिक क्षेत्र में असमंजस पूर्ण स्थिति बनी रहेगी. व्यवसाय मैं लाभ संभव है. आप थकान और तनाव महसूस करेंगे. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं वह आपके विश्वासपात्र है या नहीं. माता-पिता की तबियत में सुधार होगा.

कर्क राशि:- आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. आपके लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आपकी व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. आज आपकी सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार साबित होगी.

सिंह राशि:- आज आपके नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी हो सकती है. व्यवसायिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. वैवाहिक जीवन का आनन्द मिलेगा. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.

कन्या राशि:- आज आप भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य मैं लाभ होगा. व्यवसाय में उतार चढ़ाव बना रहेगा. आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा होगीं. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी.

तुला राशि:- आज आपको शुभ समाचार मिलेगा. स्वयंप्रयासों से राज्यपक्ष से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होने के आसार है. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी.  आज आपके परिवार की जरूरतें पूरी होगी.

वृश्चिक राशि:- आज आप नई योजनाएं बनाएंगे. धन प्राप्ति संभव है. यात्रा करने से उत्साह बढ़ेगा. आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. काम-काज से तनाव बढेगा.

धनु राशि:- आज आपके आलस्य प्रगति में बाध्य रहेगा. वाद-विवाद करने से बचे. आर्थिक क्षेत्र में परेशानी होगी ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए. कारोबार मे निवेश करना फायदेमंद रहेगा. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है.

मकर राशि:- आज आप योजनाओं का भली-भांति अध्ययन करेंगे. नई योजना से लाभ होगा. नौकरी में सम्मान बढेगा. आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. परिवार वालों के साथ मनमुटाव हो सकता है.

कुम्भ राशि:- आज आप का राजनैतिक सम्मान बढ़ेगा .आप की लोकप्रियता में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा करने से बचे आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान होगा. पारिवारिक तनावों से छुटकारा मिलेगा.

मीन राशि:- आज आपका स्वास्थय स्थिल रहेगा. नौकरी में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा. बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं. आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगी.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-