MP: जबलपुर में लाठी से पीट-पीट कर दोस्त की हत्या, जंगल में फेंका शव, दोनों आरोपी गिरफ्तार

MP: जबलपुर में लाठी से पीट-पीट कर दोस्त की हत्या

प्रेषित समय :15:15:47 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित व्हीकल स्टेट क्षेत्र में दोस्त की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद लाश को जंगल में फेंककर तलाश का नाटक करते रहे. पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात करना स्वीकार लिया. वारदात उस वक्त हुई जब तीनों बरगी डेम से घूमकर लौटे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घमापुर निवासी अमन श्रीवास उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष घर में बताकर दोस्त शुभम तिवारी व साहिल डेनियल के साथ बरगी डेम घूमने निकला. जहां से तीनों दोस्त मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए, रास्ते में तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ते ही अमन ने दोनों को भला-बुरा कहा. जिसपर गुस्साए शुभम व साहिल  घर न जाकर अमन को व्हीकल स्टेट एरिया के जंगल में ले गए. यहां पर दोनों ने लाठी से पीट-पीटकर अमन की हत्या कर दी. इसके बाद शव को झाडिय़ों के बीच फेंककर आ गए. इधर अमन के देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन घबरा गए.

उन्होने अपने स्तर पर अमन की तलाश की लेकिन कही पता नहीं चल सका.  शनिवार को परिजनों ने थाना पहुंचकर अमन के लापता होने की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस को बताया कि अमन अपने दोस्त शुभम व साहिल के साथ बरगी घूमने गया था. पुलिस ने शुभम व साहिल को बुलाकर पूछताछ की तो उनका कहना था कि वे कांचघर के पास छोड़कर अपने घर आ गए थे. पुलिस ने जब सीसीटीवी के फुटेज व मोबाइल फोन की लोकेशन, कॉल रिकार्ड की जांच की तो पाया कि शुभम व साहिल झूठ बोल रहे है. पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने हत्या की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर अमन श्रीवास की लाश व्हीकल के जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया. घमापुर पुलिस ने घटना स्थल रांझी होने के कारण दोनों आरोपियों को रांझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में आगे की कार्यवाही रांझी पुलिस द्वारा की जाएगी.

दोनों आरोपी परिजनों के साथ तलाश का नाटक करते रहे-

वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस व परिजनों के साथ मिलकर दोनों युवक अमन की तलाश का नाटक करते रहे ताकि पुलिस को उनपर संदेह न हो. शातिर बदमाशों द्वारा परिजनों से यही कहा जा रहा था कि उसे कांचघर के पास छोड़कर चले गए थे. यहां तक जब पुलिस ने पूछताछ की तो लगातार गुमराह करते रहे. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद जब सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-