एमपी: ट्रक की टक्कर मोटर साइकल सवार पति-पत्नी, बेटी की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

एमपी: ट्रक की टक्कर मोटर साइकल सवार पति-पत्नी, बेटी की मौत

प्रेषित समय :18:27:16 PM / Sun, May 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह रोड पर आज दोपहर एक बजे के लगभग मारा गांव के पास ट्रक ने मोटर साइकल सवार पति-पत्नी व बेटी को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में तीनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम किशनगंज निवासी कड़ोरी पटेल उम्र 4 वर्ष अपनी पत्नी यशोदा 40 वर्ष व बेटी आरती 17 वर्ष को लेकर हठरी गांव एक शादी समारोह में गए थे. जहां से आज दोपहर एक बजे मोटर साइकल से अपने घर जाने के लिए निकले. जब वे मारा गांव से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित गिर गए, जिन्हे ट्रक चालक कुचलते हुए निकल गया. हादसे में दम्पति की मौके पर मौत हो गई.

वहीं बेटी आरती गंभीर रुप से घायल हो गई. दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. इस बीच चालक ट्रक लेकर भाग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर नरसिंहगढ़ पुलिस पहुंच गई.  तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने करोड़ पटेल व उनकी पत्नी यशोदा को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी आरती की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. जहां इलाज के दौरान आरती की भी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि प्रकरण दर्ज कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-