मुंबई. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद आज 12 मई को सेंसेक्स 2975 अंक (3.74 प्रतिशत) चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10 प्रतिशत चढ़ा था.
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है. इंफोसिस के शेयर में 7.67 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 5.97 प्रतिशत, टाटा स्टील में 5.64 प्रतिशत, जोमैटो में 5.51 प्रतिशत, टीसीएस 5.42 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 5.36 प्रतिशत की तेजी रही.
आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी समेत कुल 7 शेयरों में 4.5 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम सहित कुल 5 शेयर्स 3.5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.4 प्रतिशत की गिरावट रही.
निफ्टी में भी 917 अंक की तेजी रही, ये 24,925 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई के आईटी इंडेक्स में 6.70 प्रतिशत, रियल्टी में 5.93 प्रतिशत, मेटल में 5.86 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.21 प्रतिशत और ऑटो में 3.41 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं, एफएमसीजी, मीडिया और बैंकिंग शेयर्स 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.
शेयर बाजार में तेजी के कारण
- सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम हुई है. इस मामले से जुड़े सभी डेवलपमेंट्स पर निवेशकों की नजर रहेगी.
- रिटेल महंगाई के अप्रैल महीने के आंकड़े 13 मई को जारी किए जाएंगे. अप्रैल में - महंगाई कम होकर 3त्न से नीचे आने की संभावना है.
- एमआरएफ, पीएनबी बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे.
- बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और सैगमेंट में लगभग 5,087 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
- भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच आज से फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर 11वें राउंड की बातचीत शुरू हो रही है. उम्मीद है यह डील सक्सेसफुल हो जाएगी.
पाकिस्तानी बाजार 9 प्रतिशत चढ़ा, एक घंटे ट्रेडिंग रोकनी पड़ी
भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के बाद आज पाकिस्तान के शेयर बाजार का केएसई-100 इंडेक्स 9 प्रतिशत चढ़ गया. बाजार में आई इस तेजी के बाद ट्रेडिंग एक घंटे रोकनी पड़ी. हालांकि, अब दोबारा ट्रेडिंग शुरू हो गई है और केएसई-100 इंडेक्स 9,400 अंक या 8.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,16,570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद 7 और 8 मई के दो दिन में इसमें 10,000 अंक (करीब 11 प्रतिशत) से ज्यादा की गिरावट आई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-