पाकिस्तान का कबूलनामा, बोला- इंडिया का पायलट हमारे पास नहीं, यह मीडिया प्रोपेगेंडा

पाकिस्तान का कबूलनामा, बोला- इंडिया का पायलट हमारे पास नहीं, यह मीडिया प्रोपेगेंडा

प्रेषित समय :12:23:23 PM / Mon, May 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिनमें एक दावा यह भी किया गया कि भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है. हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने इन सभी दावों को पूरी तरह से नकारते हुए इसे केवल सोशल मीडिया का प्रोपेगेंडा करार दिया है.

बीती रात, पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान, पाक सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल, अहमद शरीफ चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के पास भारत का कोई पायलट है, तो जनरल चौधरी ने इसका साफ तौर पर खंडन करते हुए कहा, हमारे पास कोई भारतीय पायलट नहीं है. यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाहें हैं.

उन्होंने आगे कहा, मैं स्पष्ट रूप से यह कहना चाहता हूं कि हमारी कस्टडी में कोई भी पायलट नहीं है. यह पूरी तरह से फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा का हिस्सा है, जो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. इससे पहले, भारतीय सेना ने भी इस तरह के दावों का खंडन करते हुए साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं. बीते दिन भारतीय सेना के एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा था, हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे प्राप्त कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित अपने घर वापस लौट आए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-