नई दिल्ली. सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आज रात 8 बजे संबोधित करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हुआ था. इसके बाद पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के डीजीएमओ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालात पर जानकारी दे सकते हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 मई को रात 11.30 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस की सफलता का दावा किया था. पाकिस्तान में इसके बाद से ही यौम-ए-तशक्कुर मनाया जा रहा है. यौम-ए-तशक्कुर एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता शुक्रिया का दिन.
सीजफायर, पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही तोड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था. हालांकि पाकिस्तान ने लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए गए थे, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया था.
भारत के हक का पानी भारत में ही रहेगा
6 मई को एक समिट में पीएम मोदी ने कहा- दशकों तक हमारी नदियों का पानी झगड़े का मुद्दा रहा. हमारी सरकार ने नदियों को जोडऩे का बड़ा फैसला किया है. आजकल मीडिया में पानी को लेकर बहुत बातें चल रही हैं. पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था. अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा, हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा. पीएम ने यह बात सिंधु जल समझौते के संदर्भ में कही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



