प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, महाराज ने विराट से पूछा प्रसन्न हो, अनुष्का को राधा नाम जपने का उपदेश दिया

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का

प्रेषित समय :15:45:41 PM / Tue, May 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मथुरा. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मथुरा के वृंदावन पहुंचे. दोनों सुबह प्रेमानंद महाराज के केली कुंज आश्रम पहुंचे और प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया.

प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से पूछा प्रसन्न हो, इस पर विराट ने मुस्कुराकर कहा हां. महाराज ने दोनों को आशीर्वाद दिया जाओ, खूब आनंदित रहो, नाम जप करते रहो. इस पर अनुष्का ने पूछा बाबा क्या नाम जप से सबकुछ पूरा हो जाएगा, महाराज ने कहा हां सब पूरा होगा.

विराट और अनुष्का मथुरा के होटल रेडिसन में ठहरे हुए थे. दोनों सुबह 7.20 बजे प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक दोनों ने महाराज से करीब 7 मिनट तक अकेले में भी बातचीत की. प्रेमानंद आश्रम की तरफ से इस मुलाकात का पूरा वीडियो भी जारी किया गया है. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वैभव मिलना कृपा नहीं है, यह पुण्य है. भगवान की कृपा अंदर का चिंतन बदलना है. इससे आपके अनंत जन्मों के संस्कार भस्म होते हैं और अगला जन्म बड़ा उत्तम होता है. भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. दूसरी कृपा जब होती है तो विपरीतता देते हैं और फिर अंदर से एक रास्ता देते हैं. यह शांति का रास्ता नहीं.

भगवान वो रास्ता देते हैं और जीव को अपने पास बुला लेते हैं. बिना प्रतिकूलता के संसार का राग नष्ट नहीं होता. महाराज ने कहा कि भगवान ने बिना प्रतिकूलता के इस संसार को छुड़ाने की कोई भी औषधि नहीं रखी. आज तक जितने बड़े महापुरुष हुए हैं, जिनका जीवन बदला है, उनको प्रतिकूलता के दर्शन करने पड़े हैं. तो कभी प्रतिकूलता आए तो उस समय आनंदित हों कि मेरे ऊपर अब भगवान की कृपा हो रही है. मुझे सतमार्ग में चलने की प्रेरणा मिल रही है. विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था. इससे पहले वह 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को वृंदावन आए थे.

दोनों बार प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी. विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सीखा, जो जिंदगी भर मुझे याद रहेंगे. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हं. उन्होंने 30 शतक व 31 अर्धशतक बनाए. विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए. 2017 व 2018 में वे टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-