नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में 93.60 प्रतिशत व 12वीं में 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम्स दिए थे.
लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं लड़कियों का रिजल्ट 95.0 प्रतिशत जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.63 प्रतिशत रहा है. लड़.कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.37: बेहतर रहा है. 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.64 प्रतिशत व लड़कों का रिजल्ट 85.70 प्रतिशत रहा है. यानी दोनों क्लासेज में लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है. इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है.
बोर्ड सभी स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें. रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं लेकिन ये केवल टेंपरेरी है. छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी. ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है. स्कूल आमतौर पर स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-