MP: सीबीएसई रिजल्ट घोषित, छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99 प्रतिशत, भोपाल की आशमी राय को 12वीं 97.40 प्रतिशत अंक मिले

MP: सीबीएसई रिजल्ट घोषित, छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को 10वीं में 99 प्रतिशत, भोपाल की आशमी राय को 12वीं 97.40 प्रतिशत अंक मिले

प्रेषित समय :18:59:08 PM / Mon, May 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है. जिसके तहत छिंदवाड़ा की अंशिका पवार को दसवीं में 99 प्रतिशत व इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए है. वही 12वीं आशमी राय को 97.40 प्रतिशत माक्र्स प्राप्त हुए है.

 इंदौर-    
-राऊ में सेंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्र अनादी कृष्ण अग्निहोत्री ने 10जी में 98.63 प्रतिशत अंक हासिल हुए है.
इंदौर में डेजी डेल्स स्कूल में 10वीं की छात्रा खुशी जैन ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए.
इंदौर की दिशा शर्मा ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए

भोपाल-
देहली पब्लिक स्कूल की आशमी राय ने कक्षा 12वीं में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
-पीसीबी मैथिमेटिक्स में सान्वी राय को 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा वंशिका सक्सेना ने 95.80 प्रतिशत, प्रांजल पटेल ने 95.40 प्रतिशत, अदिति गुप्ता ने 95.40 प्रतिशत जूही ओझा ने 95.20 प्रतिशत, तनुश्री विजयवर्गीय, ने 95.20 प्रतिशत, यश शर्मा ने 94.80 प्रतिशत व प्रणाम भारिल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

जबलपुर-
सेंट गेब्रियल स्कूल की छात्रा कशिश थरेजा ने 12वीं में कामर्स में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए.

ग्वालियर-
आशी गुप्ता ने 12वीं कक्षा में 97ण्6 प्रतिशत अंक के साथ कार्मल कॉन्वेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में टॉप किया है.              
इशा कुमारी ने 10वीं में 94ण्2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इशा आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर की छात्रा हैं.

बालाघाट-
बालाघाट जिले के कटंगी में गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वाग्मय पवार ने 12वीं के बायो स्ट्रीम में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

मुरैना-
मुरैना के अनन्या नील वल्र्ड स्कूल की अनन्या उपाध्याय ने 10 वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए.

छिंदवाड़ा-
10वीं सीबीएसई बोर्ड में छिंदवाड़ा के विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका पवार ने 99 प्रतिशत हासिल किए है.
विद्या भूमि स्कूल के 12वीं के छात्र ऋषभ शुक्ला ने बायो स्ट्रीम में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

सागर-
-सागर के बीना में निर्मल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र मानस सोनी को12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक मिले.
 -दीपक मेमोरियल स्कूल की छात्रा ऐश्वर्या कौशल ने कक्षा 10 वीं में 91ण्2: अंक हासिल किए हैं.
 -दीपक मेमोरियल स्कूल के छात्र अनिमेष मिश्रा ने 12वीं में 86 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

भिंड-
12वीं की छात्रा गुंजन शर्मा जिला टॉपर रही हैं. इन्हें कॉमर्स स्ट्रीम में 94.8 प्रतिशत अंक मिले.

खरगोन-
बड़वाह के केंद्रीय विद्यालय के विभोर रजनीश पांडे ने 12वीं बायो समूह में 96.2 अंक अर्जित किए हैं.

धार-
धामनोद नगर के आदर्श एकेडमी में पढऩे वाले संदीप कुशवाह ने 12वीं में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

डिंडौरी-
-जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव में 12वीं की छात्रा साक्षी नट ने 95.20  प्रतिशत अंक हासिल किए.

इटारसी-
-सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा पावनी अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

रतलाम-
-श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की कक्षा 12वीं में कॉमर्स के हिमांशु कटारिया ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

गुना-
-क्राइस्ट स्कूल के छात्र तनय शर्मा ने 12वीं मैथ स्ट्रीम में 94.8 प्रतिशत माक्र्स प्राप्त किए.

राजगढ़-
-पचोर के संतोष मित्तल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आदित्य बंसल ने 12 वीं में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: भोपाल में कारोबारी के घर से मिला 'नोटों का जखीरा, इतना कैश देख पुलिस भी रह गई हैरान

फिलीपींस, श्रीलंका का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनावी प्रक्रिया देखने भोपाल पहुंचा

मध्यप्रदेश में मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, नौगांव-शाजापुर में तापमान 42 डिग्री, जबलपुर-भोपाल भी जमकर तपा..!

एमपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में रोड शो शुुरू, मालवीय नगर तिराहे से रवाना, भारी भीड़ मौजूद

MP: राजधानी भोपाल में स्कूल वैन चालक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया रेप, 49 दिन तक बंधक बनाए रखा