बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8875863494). श्रीनृसिंह जयंती के अवसर पर चौबीसा समाज बांसवाड़ा के तत्वावधान में पैलेस रोड पर स्थित प्रसिद्ध भगवान श्रीनृसिंह के मंदिर में प्रातः से भगवान का अभिषेक पूजन के साथ आसन्न परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा समृद्धि, देश कि सेना का मनोबल, उत्साह के साथ विशेष रक्षा कवच हेतु श्रीनृसिंह रक्षा कवच एवं स्त्रोत्र कई पाठ का 108 आवर्तन का अनुष्ठान कर, सायं नगर के प्रमुख मार्गो से भजन के साथ शोभायात्रा निकली गयीं l
राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं चौबीसा समाज के अध्यक्ष सुधीर चौबीसा ने बताया कि विभिन्न आयोजन में सर्वसनातन समाज की भागीदारी रही l मंदिर पर विश्रांति के बाद अरोगना आरती के बाद महाप्रसाद समाज के नोहरे मे किया गया l मंदिर में समस्त पूजा अनुष्ठान मंदिर के पुरोहित नरहरीकांत भट्ट, पुष्पेंद्र भट्ट के साथ, राधावल्लभ मंदिर के पुरोहित राधेकृष्ण के आचार्यत्व में संपन्न हुआ.
इस समस्त आयोजन मे चौबीसा सामाज के अध्यक्ष सुधीर चौबीसा, सचिव मनोज पुरोहित, कोषाध्यक्ष जयदीप व्यास, सहसचिव मृदुल पुरोहित सहित अनिमेष पुरोहित, हर्षवर्धन पुरोहित, सुधीर शर्मा, शरद चंद्र शर्मा, विमल चौबीसा, विवेक चौबीसा एवं साथ में समस्त युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं की दिनभर सहभागिता रही.
श्रीनृसिंह जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी एवं समाज के सक्रिय पदाधिकारी मनोज प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्य यजमान के रूप में सपत्नी पूजा अर्चना की.
ध्यान रहे, भगवान नृसिंह का मंदिर चौबीसा समाज के प्रबंधन में है और प्रतिवर्ष समाज प्रतिनिधि जयंती के मौके पर भव्य और विशाल आयोजन करते हैं, जिसमें समस्त सनातन समाजजनों की सहभागिता रहती है l इससे पूर्व श्रीनृसिंह जयंती के मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के मुख्य जिला संरक्षक चंदुलाल उपाध्याय ने संगठन प्रतिनिधियों के साथ श्रीनृसिंह मंदिर में भगवान के दर्शन कर राष्ट्र एवं समाज कल्याण की कामना की.