बांसवाड़ा. पंद्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को साक्षर बनाने और वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप होने डिजिटल जागरूक बनाने के लिए चलाए जा रहे नवभारत साक्षरता अभियान के तहत वर्ष 2024-2025 का द्वितीय मूल्यांकन 23 मार्च 2025 को जिले के निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों पर आयोजित किया गया.
साक्षरता एवं सतत शिक्षा निदेशालय राजस्थान तथा जिला कलेक्टर बांसवाड़ा डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार जिले के 11 ब्लॉक में स्थापित 372 मूल्यांकन केंद्रों पर नवभारत साक्षरता मूल्यांकन कार्य संपन्न हुआ है जिसमें 33512 लर्नर ने भाग लिया. जिले के आनंदपुरी ब्लॉक में 2000, अरथूना ब्लॉक में 3188, बागीदौरा ब्लॉक में 4095, बांसवाड़ा ब्लॉक में 4217, छोटी सरवन ब्लॉक में 3160 गांगड़तलाई ब्लॉक में 1550, गढ़ी ब्लॉक में 3579, घाटोल ब्लॉक में 2772, कुशलगढ़ ब्लॉक में 3032, सज्जनगढ़ ब्लॉक में 3931 और तलवाड़ा ब्लॉक में 1988 लर्नर्स ने मूल्यांकन में भाग लिया.
नवभारत साक्षरता अभियान वर्ष 2022-23 में प्रारंभ हुआ था. इस अभियान के तहत पूर्व में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जिनकी आयु 15 वर्ष से अधिक है और उन्हें अभियान से जोड़कर पढ़ना, लिखना, संख्या ज्ञान के साथ वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप सामान्य नियम, जनोपयोगी कानून और आम जनता के लिए उपलब्ध सुविधाओ व व्यवस्थाओं की जानकारी देने के साथ डिजिटल मामलों का जानकार बनाने का प्रयास होता है.
जिले में आयोजित मूल्यांकन कार्य का शिक्षा विभाग के अधिकारियों नवीन मीणा सीबीईओ घाटोल, श्रीमती रेखा रोत सीबीईओ बांसवाड़ा, महेंद्र समाधिया सीबीईओ गढ़ी, रघुनंदन वर्मा सीबीईओ व संदीप त्रिवेदी एसीबीईओ तलवाड़ा, इंसाफ खा जई सीबीईओ व धनजीभाई डामोर एसीबीईओ गांगड़तलाई, पदोन्नत जिशिअ रुपजी बारिया सज्जनगढ़, आरपी कुशलगढ़ दयाराम परमार व साक्षरता विभाग के दल प्रतिनिधि निरंजन द्विवेदी, रोशन जोशी एवं दिनेश मईडा आदि ने निरीक्षण किया.
मूल्यांकन कार्य के जिला नियंत्रण कक्ष में केसरीमल मीणा एवं राजेंद्र खेरावत , तलवाड़ा ब्लॉक में दीपक शाह, बांसवाड़ा ब्लॉक में संजय पाठक, छोटी सरवन ब्लॉक में अंबालाल मईडा, सज्जनगढ़ ब्लॉक में दीपक निनामा एवं जुबेर खान, कुशलगढ़ ब्लॉक में भूरालाल कटारा, आनंदपुरी ब्लॉक में बाबूराम मसार, गढ़ी ब्लॉक में दिलीप सिंह, गांगड़तलाई ब्लॉक में लक्ष्मण लाल, घाटोल ब्लॉक में अशोक मईडा एवं जयप्रकाश, अरथुना ब्लॉक में नानूलाल चरपोटा एवं बागीदौरा ब्लॉक में महेंद्र सिंह ने विभिन्न व्यवस्थाओं का समन्वय किया. इससे पूर्व विभिन्न ब्लॉक में नवभारत साक्षरता के तहत मूल्यांकन में भाग लेने वाले लर्नर्स को टीएलएम किट भी वितरित की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-