औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां मां ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया. जिनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि महिला और उसके एक बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
जानकारी में सामने आया कि पत्नी ने अपने पति से हुए झगड़े के बाद ये कदम उठाया. प्लेटफॉर्म पर पांचों को छटपटाता देख आरपीएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को रफीगंज सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 3 बच्चे की मौत हो गई है. जबकि महिला तथा एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया है. महिला की पहचान बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतकों में 1 वर्षीय राधा, 2 वर्षीय सूर्यमणि और तीन वर्षीय शिवानी हैं. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जहर खाने की वजह से तीनों बच्चे की मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-