अनिल मिश्र/पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कॉंग्रेस पार्टी शिक्षा न्याय संवाद आयोजित कर राज्य के छात्रों के बीच अभियान का शुभारंभ किया जाएगा.बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली,जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि 15 मई से कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी सहित 62 राष्ट्रीय नेता बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर छात्रों से संवाद करेंगे.
इन सभी नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत दलित, आदिवासी , पिछड़ा, गरीब स्वर्ण और अल्पसंख्यक छात्रों से सीधा संवाद किया जाएगा. इन सभी नेताओं ने कहा कि बिहार की नीतीश की डबल इंजन की सरकार एस सी- एसटी छात्रों के छात्रवृत्ति की राशि सड़कों और पुलों के निर्माण में खर्च कर रही है, जबकि छात्र छात्रवृति और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जुझ रहे हैं.कांग्रेस के इन सभी नेताओं ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में शिक्षा का पूरी तरह व्यवसायीकरण करने को आतुर हैं , तो दुसरी ओर नई शिक्षा नीति पूरी तरह छात्रों को अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं, छह, छह माह पर सेमेस्टर के तर्ज़ पर परीक्षाएं का कोरम निभा रहे हैं. बिहार में परीक्षाओं में पेपर लीक, भ्रष्टाचार आम बनने से तेज और कुशाग्र बुद्धि के छात्र मार खा रहे हैं.इन सभी नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी बिहार सहित देश के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-