गुजरात: आईसक्रीम खा रही महिला के दांतों के बीच आ गई छिपकली की पूछ, फिर मचा हंगामा

गुजरात: आईसक्रीम खा रही महिला के दांतों के बीच आ गई छिपकली की पूछ, फिर मचा हंगामा

प्रेषित समय :15:21:50 PM / Wed, May 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने एक प्रसिद्ध आइसक्रीम ब्रांड के कोन में छिपकली की पूंछ मिलने का आरोप लगाया है. महिला को आइसक्रीम खाने के बाद उल्टी हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना मणिनगर इलाके में हुई और महिला ने आइसक्रीम महालक्ष्मी कॉर्नर से खरीदी थी. इससे पहले भी अहमदाबाद में खाद्य पदार्थों में कीड़े-मकोड़े मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने का शौक लोगों में काफी बढ़ जाता है. लेकिन, गर्मी में आइसक्रीम खाने से पहले जरा सावधान रहें. एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक प्रसिद्ध ब्रांड की आइसक्रीम से छिपकली की पूंछ निकली है. महिला जब आइसक्रीम कोन खा रही थी, तभी अचानक उसमें से छिपकली की पूंछ निकल आई.

आइसक्रीम कोन में निकली छिपकली की पूंछ

यह पूरी घटना अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में घटी. यहां की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह आइसक्रीम कोन खा रही थी तो उसमें से छिपकली की पूंछ निकल आई. आरोप है कि आइसक्रीम कोन खाते समय महिला के मुंह में कोई अजीब चीज आ गई. जब उसने उसे बाहर निकाला और देखा तो वह छिपकली की पूंछ थी. इसके बाद महिला को लगातार उल्टी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, पीड़ित महिला का तुरंत इलाज किया गया.

मणिनगर क्रॉसिंग से खरीदा था आइसक्रीम कोन

पीड़ित महिला के पति के अनुसार, उसने यह आइसक्रीम कोन मणिनगर क्रॉसिंग के पास महालक्ष्मी कॉर्नर से खरीदा था. जिसके लिए उन्हें कोई निश्चित बिल नहीं दिया गया. लेकिन, उनका आरोप है कि अगर एक मशहूर ब्रांड से ऐसा हो रहा है तो फिर दूसरे ब्रांड से क्या उम्मीद की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी खाने-पीने की चीजों से जान जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले अहमदाबाद के जोधपुर में लैपिनो के एक आउटलेट में पिज्जा बॉक्स के अंदर एक मरा हुआ कॉकरोच पाया गया था. महिला ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक ने उसकी शिकायत पर बढ़ा-चढ़ाकर जवाब दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-