MP: मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान से प्रदेश भर में उग्र हुए कांग्रेसी, जबलपुर में थाना का घेराव कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

MP: मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान से प्रदेश भर में उग्र हुए कांग्रेसी, जबलपुर में थाना का घेराव कर एफआईआर दर्ज करने की मांग

प्रेषित समय :17:22:35 PM / Wed, May 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर स्थित महू में एक कार्यक्रम के दौरान मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से प्रदेश भर में विरोध शुरु हो गया है. उनके बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके चलते जबलपुर व भोपाल में कांग्रेसजनों ने थानों का घेराव कर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. पीएम मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. इस टिप्पणी को सेना में पदस्थ महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़ा गया, जिसने विरोध की आग और भड़काई. आज प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थानों में जाकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओमती थाने का घेराव कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष ने इस बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि. ष्कर्नल सोफिया ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सेना का नेतृत्व करते हुए दुश्मनों को जवाब दिया है.

उन्हें आतंकियों की बहन कहना सिर्फ उनका नहीं, पूरे देश की बेटियों का अपमान है. कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ नेत्री अनुभा शर्मा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी केवल सोफिया कुरैशी नहीं, बल्कि भारत की हर महिला का अपमान है. भाजपा को मंत्री विजय शाह को तत्काल पद से हटाना चाहिए और उनसे सार्वजनिक माफी लेनी चाहिए. ओमती थाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो जब भी वे जबलपुर आएंगेए उनका विरोध किया जाएगा. इसी तरह भोपाल में भी कांग्रेस नेता श्यामला हिल्स थाने पहुंचे. यहां एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझाया. इसके बाद जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-