अनिल मिश्र/पटना
सांस्कृतिक क्षेत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार की ओर से किलकारी बिहार बाल भवन के 19 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया है इन बच्चों का स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 12 हजार सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी. प्रशिक्षण केंद्र बुधवार को रिजल्ट जारी कर इसकी जानकारी बच्चों को दी है इसमें बिहार के 6 प्रमंडल किलकारी बाल भवन के बच्चे शामिल है गया किलकारी बाल भवन से लोक नृत्य में बाल कृष्णा पटना किलकारी से लोक संगीत में साक्षी सिन्हा और सुहानी गुप्ता पेंटिंग में आदित्य रंजन और स्कल्पचर में अभिषेक कुमार का चयन हुआ है दरभंगा अधिकारी से मिथिला पेंटिंग में नव्या कुमारी का चयन हुआ इसके अलावा भागलपुर सहारनपुर मियां किलकारी से भी बच्चे चयनित हुए हैं! संस्कृत श्रोता और प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार की ओर से हर साल छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन होता है.
लिखित परीक्षा का आयोजन 10 और 11 मार्च को हुआ था इसमें 9 पर मंडल के किलकारी के बच्चे शामिल हुए थे. पूरे देशभर से 620 बच्चे चयनित हुए हैं इसके पहले से 65 बच्चों को मिल रही छात्रवृत्ति अभी इस वर्ष भी छात्रवृत्ति का फायदा 19 बच्चों को मिलेगा परीक्षा में पांचवी कक्षा के पढ़ रहे बच्चे शामिल होते हैं नृत्य प्रशिक्षण गौतम कुमार गोलू ने बताया कि संगीत, नृत्य ,पेंटिंग, मूर्तिकला ,आदि विद्या से जुड़े बच्चे शामिल होते हैं.
हर दिन अलग-अलग विद्या के बच्चों को लिखित परीक्षा दी गई इसमें पूरे बिहार के बाल भवन से आए बच्चे शामिल हुए . प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस बार समर कैंप चक धूम-धूम का आयोजन बिहार बाल भवन किलकारी गया में बच्चों के लिए निशुल्क किया जा रहा है जिसमें बच्चे नृत्य ,संगीत, कंप्यूटर, चित्रकला, स्कल्पचर,मूर्ति कला, कराटे,खेल, और भी बहुत कुछ सिखाया जाएगा स्थानीय कलाकार तो रहेंगे लेकिन बाहर से इन सभी विधाओं के एक्सपर्ट भी बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए आ रहे हैं जो 1 जून से 20 जून तक लगातार चलता रहेगा बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के गेम का भी आयोजन किया जा रहा है जैसे तरबूज रेस रचना गुपचुप रेस आदि का भी प्रतियोगिता होगा बच्चे अभी से ही जुड़ना चालू हो गए हैं सीधे किलकारी से बच्चे आकर जुड़ सकते हैं या ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से भी बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-