जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के मार्गदर्शन में आज गुरुवार 15 मई को प्रात: 8 बजे से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर किया गया.
तिरंगा यात्रा प्रात: 8 बजे रेलवे स्टेडियम से पुल न 2 से होते हुए कानकोर्स, पीएफ नंबर 1 पर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारीगण , आरपीएफ कर्मी, स्काउट व गाइड के सदस्य, स्पोर्ट्स पर्सन ने भाग लिया.
जबलपुर मंडल में जबलपुर के अलावा कटनी, दमोह, सागर, सतना, रीवा, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी,नरसिंहपुर, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशन में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचीपति नंदन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने भाग लिया.




