राजनाथ सिंह ने भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर दी बधाई

राजनाथ सिंह ने भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा कर

प्रेषित समय :14:28:07 PM / Fri, May 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भुज, गुजरात.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात स्थित भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया और वहां तैनात वायु सेना के जवानों से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए वायु योद्धाओं को बधाई दी और उनके साहस व समर्पण की सराहना की.

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने हमेशा देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है, और 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इस मिशन की सफलता ने न केवल सेना की कार्यकुशलता को दर्शाया है, बल्कि देशवासियों का मनोबल भी ऊंचा किया है.

राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को भी समझा और आश्वस्त किया कि सरकार उनकी भलाई और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी. भुज एयर फोर्स स्टेशन पर सुरक्षा तैयारियों और परिचालन क्षमताओं की समीक्षा करते हुए रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से भी जानकारी ली और एयरबेस के इन्फ्रास्ट्रक्चर और रणनीतिक महत्व की सराहना की.

'ऑपरेशन सिंदूर' की पृष्ठभूमि और इसके सफल संचालन की विस्तृत जानकारी रक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही साझा किए जाने की संभावना है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस पर कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ भी आपने किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है. पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे. वह आपने करके दिखाया. यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी. वास्तव में वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की ही नहीं थी, वह गूंज थी आपके शौर्य और सेना के जवानों के पराक्रम की.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-