अहमदाबाद. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर संसदीय क्षेत्रों में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे. शनिवार को वे गांधीनगर जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
गृहमंत्री ने शनिवार को 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही 3 आवास योजनाओं के लिए ड्रॉ निकाला. इसके बाद वावोल के पास नगर निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. शाम 7 बजे पेथापुर बस स्टैंड के पास नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नगर निगम एवं डाक विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
11.52 करोड़ रुपए की लागत से बना पिकनिक स्पॉट
कोलवाड़ा गांधीनगर का सबसे बड़ा तालाब है. 11.52 करोड़ रुपए की लागत से इस पिकनिक स्पॉट के रूप में संवारा गया है. लेक के चारों तरफ बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, आउटडोर गेम्स जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं. खासतौर पर यहां 1 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग भी बनाया गया है. इसके जरिए टहलते हुए पूरे लेक की खूबसूरती को निहारा जा सकता है.
सेक्टर-21 से सेक्टर-22 तक के लिए बना नया अंडरब्रिज
गांधीनगर में बढ़ती आबादी के साथ ट्रैफिक भी बढ़ गया है. यहां का सेक्टर-21 शहर का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं. इसके चलते पंचदेव मंदिर से सेक्टर-21 तक रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या होती है. लेकिन नए अंडरब्रिज से सेक्टर 21 से सेक्टर 22 तक सीधी पहुंच हो सकेगी. इससे न सिर्फ हजारों लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि हाईवे पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जाएगा. गृहमंत्री शनिवार को इसका उद्घाटन करेंगे और आज से ही अंडरब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-