MP: जबलपुर में RSS कार्यालय पहुंचे कांग्रेसजन, सौंपा मांग पत्र, बोले सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं, मंत्री को हटाया जाए

MP: जबलपुर में RSS कार्यालय पहुंचे कांग्रेसजन

प्रेषित समय :20:34:49 PM / Sat, May 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में भाजपा नेताओं द्वारा सेना व महिला कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. पहले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह, फिर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और अब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जबलपुर स्थित कार्यालय केशव कुटी पहुंचकर विरोध दर्ज कराया.

कांग्रेसजनों ने आरएसएस पदाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर तीनों नेताओं के खिलाफ कार्यवाही व मंत्रिपद से बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि  उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला. इस पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि RSS का मौन रहना व उदासीन चेहरा यह स्पष्ट करता है कि वे सत्ता के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता गौ-माता चौक पर एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए केशव कुटी की ओर रवाना हुए. मार्ग में पुलिस ने उन्हें रोका और पांच नेताओं को कार्यालय में प्रवेश कराकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कराई.कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने कहा कि जिस स्थान को कभी देखने तक नहीं जाते थे. आज राष्ट्रहित के लिए वहां जाना पड़ा.

हमने RSS से उम्मीद की थी, लेकिन उनके चुप और निरुत्तर चेहरे देखकर भरोसा टूट गया. श्री यादव ने आगे कहा कि करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत में न तो किसी आश्वासन का भरोसा मिला और न ही यह महसूस हुआ कि संघ पार्टी से ऊपर खड़ा है. हमने मंत्रियों के बयान के वीडियो भी दिखाए लेकिन उनकी चुप्पी ही सबकुछ बयां कर गई. लगता नहीं कि हमारे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही होगी. वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि RSS स्वयं को राष्ट्रवादी संगठन बताता है.

लेकिन सेना व महिला अधिकारी पर आपत्तिजनक बयान देने वालों पर चुप रहना कई सवाल खड़े करता है. आरएसएस का यह रवैया उन्हीं राजनीतिक दलों को बल देता है, जिन्हें वह स्वयं समर्थन देता है. सौरभ शर्मा ने मांग की है कि मोदी सरकार व सरसंघचालक मोहन भागवत के जरिए दोषी मंत्रियों और सांसद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए केशव कुटी के आसपास लार्ड गंज, कोतवाली, आधारताल, विजय नगर व माढ़ोताल थानों की पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. करीब एक घंटे तक चला यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने RSS को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग करते हुए वहां से रवाना हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-