रेलवे: अंत्योदय एक्सप्रेस से निकला धुआं, यात्रियों में भगदड़, ऐसे हुई घटना

रेलवे: अंत्योदय एक्सप्रेस से निकला धुआं, यात्रियों में भगदड़, ऐसे हुई घटना

प्रेषित समय :15:41:53 PM / Sun, May 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गोरखपुर. दरभंगा से जालंधर जा रही अन्त्योदय एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. इसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई. इस दौरान 34 मिनट के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो सकी.

दरभंगा से जालंधर सिटी के लिए जा रही 22551 अन्त्योदय एक्सप्रेस दोपहर दो बजे के करीब खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पहले मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे पहुंची. इसी दौरान ट्रेन धीरे - धीरे चल रही थी.  इसी बीच यात्रियों के बीच यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है. इसमें आग लग गई है. इसी दौरान दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर किसी ने ट्रेन में चैन पुलिंग कर दी. इसके बाद ट्रेन ट्रैक पर चलते हुए अचानक शास्त्री नगर मोहल्ले के पास रुक गई.  ट्रेन की एक बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा और यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. मौके पर ट्रेन में मौजूद जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान भी नीचे उतरे तथा लोगों को धीरज से काम लेने की सलाह दी.

ट्रेन के स्टाफ ने रेलवे स्टेशन पर भी बात की गई. इस दौरान अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके मौके पर आग को कम किया गया. मौके पर पहुंची एक्सपर्ट की टीम ने जांच की तो पाया कि ट्रेन का ब्रेक बाइंडिंग पूरी तरह से पहिए से चिपक गया था. जिसके चलते पहिए से धुआं निकल रहा था.  यह ब्रेक बाइंडिंग चमड़े का होता है. प्रेशर खोलकर वहां पर नई ब्रेक बाइंडिंग लगाई गई. तकरीबन 25 मिनट बाद ट्रेन मौके से खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर लाई गई. वहां से वह दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर रवाना हुई. खलीलाबाद में इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है.

मगहर स्टेशन से मिली धुआं निकलने की सूचना

ट्रेन जब मगहर पहुंची, इसी दौरान वहां के स्टाफ ने देखा कि एक ब्रेक पैड से धुआं निकल रहा था. इसके बाद कंट्रोल और खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को सूचना दी गई. कंट्रोल ने ट्रेन को धीरे धीरे खलीलाबाद ले जाने के लिए कहा. इस दौरान ट्रेन धीरे- धीरे खलीलाबाद जा रही थी. वहीं यात्रियों ने जब यह धुआं निकलते हुए देखा तो उनके बीच हड़कंप मच गया. इसी दौरान उन्होंने चेन पुलिंग कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-