OMG: दूल्हे ने जैसे ही पहनाया मंगलसूत्र तोड़ा दम, शादी के स्टेज पर अचानक मौत, 15 मिनट में दुल्हन हुई विधवा

OMG: दूल्हे ने जैसे ही पहनाया मंगलसूत्र तोड़ा दम, शादी के स्टेज पर अचानक मौत, 15 मिनट में दुल्हन हुई विधवा

प्रेषित समय :17:06:28 PM / Sun, May 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक शादी समारोह दुखद हादसे में बदल गया, जब दूल्हे ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने के कुछ ही मिनटों बाद दम तोड़ दिया. सीने में दर्द और कांपते पैरों के साथ वह स्टेज पर गिर पड़ा. इस दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया.

तमाम उम्र सपनों को संजोने और मेहनत से भविष्य संवारने के बाद जब शादी का दिन आता है, तो वह पल हर इंसान की जि़ंदगी का सबसे खास लम्हा होता है. लेकिन अगर यही दिन किसी के जीवन की अंतिम घड़ी बन जाए, तो कल्पना करना भी दिल दहला देता है. कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक ऐसा ही दिल तोडऩे वाला मामला सामने आया है, जहां शादी की रस्मों के महज 15 मिनट बाद ही दूल्हे की मौत हो गई और नई नवेली दुल्हन विधवा बन गई.

शादी के बाद वहीं गिर पड़ा दूल्हा

यह घटना बागलकोट जिले के जमखंडी की है. 26 वर्षीय प्रवीन कुरने, जो एक निजी बैंक में कार्यरत था, अपनी ही मौसेरी बहन से विवाह कर रहा था. विवाह की रस्मों के दौरान जैसे ही प्रवीन ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया, दोनों मंच पर आशीर्वाद लेने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए खड़े हुए. तभी अचानक प्रवीन के पैर कांपने लगे और वह वहीं गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत भी हुई. परिवार और रिश्तेदार तुरंत प्रवीन को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर पहले जिसकी शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, अब उसकी अर्थी की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. इस असमय मृत्यु ने सबको स्तब्ध कर दिया.

खुशियों का माहौल मातम में बदला

प्रवीन के पिता श्रीशैल कुरने कर्नाटक राज्य साइकिलिंग एसोसिएशन के राज्य सचिव हैं और उन्होंने बेटे की शादी धूमधाम से करने की योजना बनाई थी. सैकड़ों मेहमान बुलाए गए थे, शानदार सजावट की गई थी. लेकिन बेटे की आकस्मिक मौत ने पूरे आयोजन को गहरे शोक में बदल दिया. जैसे ही यह खबर फैली, समारोह स्थल को खाली कराया गया और सजावट भी हटा दी गई. जो लोग कुछ देर पहले नाच-गाना कर रहे थे, उनकी आंखें नम हो गईं. हर तरफ मातम छा गया.

 क्या था मौत का कारण?

प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि प्रवीन को हार्ट अटैक आया था, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-