एमपी में बड़ा हादसा: बैंककर्मी समेत तीन युवक नदी में डूबे, मृतकों में दो सगे भाई

एमपी में बड़ा हादसा: बैंककर्मी समेत तीन युवक नदी में डूबे, मृतकों में दो सगे भाई

प्रेषित समय :16:54:58 PM / Sun, May 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मऊगंज. मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा रविवार  सुबह करीब 10 बजे हुआ. तीनों भाई पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने गए थे. करीब दो घंटे बाद तीनों को नदी से निकाला जा सका. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में दो सगे भाई अमन तिवारी (18), अभय तिवारी (17) समेत उनके मामा का बेटा अभिषेक मिश्रा (24) शामिल हैं. रविवार सुबह तीनों नहाने के लिए निहाई नदी गए थे. जहां अभिषेक गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए अमन और अभय भी पहुंचे. लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे भी डूब गए.

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंपे शव

तीनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले जा सके. पोस्टमॉर्टम मऊगंज सिविल अस्पताल में किया गया. अमन-अभय के पिता अनिल तिवारी पेशे से रजिस्ट्री लेखक हैं.

अभिषेक मिश्रा मऊगंज के दुगोली गांव का रहने वाला था. बड़ा भाई सत्य प्रकाश मिश्रा आईआईटी की तैयारी कर रहा है. सबसे बड़ी बहन है. अभिषेक एचडीएफसी बैंक की मऊगंज ब्रांच में क्लर्क था. शनिवार को ड्यूटी के बाद बुआ के घर पैपखार आया था. वहीं, अमन (18) और अभय (17) बारहवीं क्लास में पढ़ रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-