वॉशिंगटन. अमेरिका के कई राज्यों में बीते 48 घंटों के भीतर भीषण तूफान और टॉरनेडो का कहर देखने को मिला है. इस आपदा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केंटकी, मिसौरी और नॉर्थ वर्जीनिया रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंटकी में 18, मिसौरी में 7 और नॉर्थ वर्जीनिया में 2 लोगों की जान गई है. प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. तूफान की वजह से शनिवार सुबह तक अमेरिका के 12 राज्यों में करीब 6.60 लाख घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के चलते पावर ग्रिड को भारी नुकसान हुआ है.
तूफान के दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे कई मकानों की छतें और दीवारें उड़ गईं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत शिविरों में शरण दी जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह तूफान अपनी रफ्तार और ताकत के चलते भीषण टॉरनेडो में तब्दील हो गया. इसके चलते मिसौरी, केंटकी, टेनेसी, नॉर्थ वर्जीनिया, ओक्लाहोमा, अर्कांसस और इलिनॉय जैसे राज्यों में भारी नुकसान हुआ है.
हालांकि राहत की बात यह है कि मौजूदा टॉरनेडो सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन मेक्सिको बॉर्डर के पास एक और गंभीर तूफान बनने की संभावना जताई गई है. इसके कारण अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. प्रशासनिक एजेंसियों और राहत दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेजी से जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने नागरिकों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




