मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 19 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 271 अंक नीचे 82,059 पर बंद हुआ. निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,945 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट रही. जोमैटो 3 प्रतिशत फिसला. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस में 2 प्रतिशत तक की गिरावट रही. पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस 1.3 प्रतिशत ऊपर बंद हुए.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 नीचे बंद हुए. एनएसई के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.37 प्रतिशत की गिरावट रही. मीडिया और ऑयल एंड गैस में भी मामूली गिरावट रही. जबकि, रियल्टी में 2.23 प्रतिशत, सरकारी बैंकों में 1.48 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.62 प्रतिशत की तेजी रही.
प्रोटिअन ई-गवर्नेंस के शेयर में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा
पैन बनाने वाली आईटी सर्विस कंपनी प्रोटिअन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के शेयर में आज 20 प्रतिशत का लोअल-सर्किट लग गया. क्योंकि पिछले हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कंपनी का आवेदन रिजेक्ट कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-