भारत मेें कोरोना से फिर फैली दहशत, मुंबई में 53 मरीज मिले, 2 पॉजिटिव की की मौत

 भारत मेें कोरोना से फिर फैली दहशत, मुंबई में 53 मरीज मिले, 2 पॉजिटिव की मौत

प्रेषित समय :12:24:55 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) क्षेत्र में अब तक कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. वहीं, संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. हालांकि, दोनों ही मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे—एक को मुंह का कैंसर था और दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीडि़त था. दोनों ही मरीजों का इलाज मुंबई के केईएम अस्पताल में चल रहा था.

 बीएमसी ने कोविड मरीजों की संख्या बढ़ते देख अपने अस्पतालों में विशेष बिस्तर और अलग कमरे तैयार किए हैं. सेवन हिल्स अस्पताल में 20 एमआईसीयू बेड, 20 बेड बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए तथा 60 सामान्य बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. कस्तूरबा अस्पताल में फिलहाल 2 आईसीयू बेड और 10 बेड का वार्ड मौजूद है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ज़रूरत पडऩे पर यह क्षमता और बढ़ाई जा सकती है.

जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक कोविड मामलों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन मई के पहले सप्ताह से इसमें बढ़ोतरी देखी गई है. बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड-19 के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं- बुखार, सूखी या कफ के साथ खांसी, गले में खराश, थकावट और शरीर में दर्द, सिरदर्द, कभी-कभी नाक बहना, सर्दी, गंध या स्वाद का न आना. यदि किसी व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या होती है तो यह गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना आवश्यक है.

बीएमसी ने कहा है कि नगर निगम के अस्पतालों में उपचार, परामर्श और जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, हाथों की सफाई का ध्यान रखें, और स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों को नजरअंदाज न करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-