अमृतसर. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया. उन्होने ऑपरेशन में शामिल कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है. यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है.
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं. जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं. तो दुश्मन को सुनाई देता है, भारत माता की जय.. उन्होंने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय... उन्होंने जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है. हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपने इतिहास रच दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयरबेसों पर कई बार हमला करने की कोशिश की. उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन उनके यूएवीए विमान व मिसाइलें ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए. मैं देश के सभी एयर बेस के नेतृत्व व भारतीय वायुसेना के हर वायु योद्धा की दिल से सराहना करता हूं. आपने वाकई शानदार काम किया है. मोदी ने कहा कि जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है. इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप व आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढिय़ों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-