पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम भदमखुर्द गोसलपुर में हुई किशोर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. किशोर की हत्या राजू उर्फ राजीव लोधी ने अपने बेटे करन के साथ मिलकर की थी. राजू ने अपनी बेटी को किशोर के साथ खेत में बैठे देख लिया था, जिसपर गुस्साए पिता राजू ने अपने बेटे करन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम भदमखुर्द गोसलपुर में रहने वाले कुनाल कटारे उम्र 17 वर्ष से गांव की एक किशोरी से प्रेम संबंध रहे, जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते रहे. 16 मई की रात किशोरी अचानक घर से कहीं चली गई. किशोरी के घर से लापता होने से परिजन घबरा गए, पिता राजू लोधी अपने बेटे करन उर्फ करण लोधी के साथ बेटी की तलाश में निकल पड़ा, तलाश करते हुए खेत पहुंचे.
जहां पर कुनाल तकवारी करता है. खेत में बेटी कुनाल कटारे के साथ पिता व पुत्र आग बबूला हो गए, उन्होने कुनाल के साथ मारपीट कर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में कुनाल के सिर पर गंभीर चोटें आई. इसके बाद पिता राजू लोधी व कुनाल लड़की को लेकर घर आ गए.
17 मई को कुनाल के घर न पहुंचने पर परिजन तलाश करते हुए खेत पहुंचे, देखा कि कुनाल खून से लथपथ पड़ा है. परिजनों ने कुनाल को शहर के नेपियर टाउन स्थित आशीष अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कुनाल की सुबह 7.30 बजे के लगभग इलाज के दौरान मौत हो गई. मदनमहल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विवेचना के लिए डायरी गोसलपुर थाना स्थानान्तरित कर दी.
पुलिस ने डायरी प्राप्त होने के बाद असल मर्ग कायम कर जांच शुरु की. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए कि मृतक कुनाल कटारे तथा एक 17 वर्षिय लडकी के बीच प्रेम संबंध थे जिससे लड़की का पिता नाराज था. पुलिस ने संदेह के आधार नाबालिगा के पिता व भाई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हो गया. अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले, एसआई मनोज कुरील, प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, राहुल पटैल, रविन्द्र सिंह, अवधेश कुशवाहा तथा सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

