UP : पूजा के लिए पंडाल में बांस लगाते समय फैला करंटपुलिस कर्मी सहित 4 की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

UP : पूजा के लिए पंडाल में बांस लगाते समय फैला करंटपुलिस कर्मी सहित 4 की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

प्रेषित समय :12:56:39 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गाजीपुर.  गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. पूजा स्थल पर बांस लगाने के दौरान बांस हाइटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे सभी लोगों को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गांव में काशीदास बाबा की पूजा के लिए तैयारियां चल रही थीं. पूजा पंडाल के लिए बांस लगाए जा रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से बांस का संपर्क हो गया. करंट फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सात लोग अचेत हो गए.

हादसे में छोटेलाल यादव (35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), अजय यादव (23) और अमन यादव (19) की मौत हो गई. सभी मृतक नरवर गांव के निवासी थे. मृतक रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे और इन दिनों अंबेडकर नगर के टांडा में तैनात थे. वह पूजा में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आए हुए थे. अजय यादव उनके छोटे भाई थे.

घायलों की पहचान अभिरिक यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. सभी का इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के भी आने की संभावना थी, लेकिन हादसे के चलते माहौल गमगीन हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-