विजयपुर. कर्नाटक के विजयपुर में बुधवार 21 मई की सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगोली के पास एक कार और बस के बीच जोरदार टक्कर होने से यह हादसा हो गया. एसयूवी कार सोलापुर जा रही थी, इस दौरान वह मुंबई-बल्लारी बस से जा टकराई.
एसयूवी में सवार पांच यात्री और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई थी. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. धमाके सी आवाज सुनकर लोग इक_े हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई. ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई, जिसके बाद पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को हटाकर जाम खुलवाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां लोग जुटना शुरू हो गए. हाल के महीनों में कर्नाटक में सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवानी पड़ी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




