पाकिस्तान में मचा बवाल, बंदूकधारी प्रदर्शनकारियों ने फूंका मंत्री का घर, जमकर तोडफ़ोड़

पाकिस्तान में मचा बवाल, बंदूकधारी प्रदर्शनकारियों ने फूंका मंत्री का घर, जमकर तोडफ़ोड़

प्रेषित समय :17:20:49 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर भीड़ ने हमला करके घर को आग लगा दी है. भीड़ ने जमकर तोडफ़ोड़ की और हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. गृहमंत्री के घर हमला करने वाले प्रदर्शनकारी बंदूक के साथ पहुंचे थे. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे के पास मोरो शहर में स्थित मंत्री के आवास को निशाना बनाया और पास में खड़े दो ट्रेलरों को भी आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और एक डीएसपी और छह अन्य पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

पाकिस्तान सरकार की योजना है कि सिंध नदी पर छह नहरें बनाई जाएं, जिससे चोलिस्तान में सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. इससे स्थानीय लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है. जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-