मुजफ्फरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर नई पहल की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि वह आगामी 7 नवंबर से नई दिल्ली से वृंदावन तक 131 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालेंगे, जो 10 दिनों तक चलेगी.
उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए वह लगातार संघर्षरत रहेंगे. उन्होंने जातिवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जातियों में बांटकर वोट बैंक की राजनीति अब बंद होनी चाहिए. उन्होंने नेताओं से आग्रह किया कि जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दें.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को बिगड़ी औलाद बताते हुए कहा कि भारत की बेटियों ने ही उसे सीधा कर दिया. बेटों के हाथ कमान दिया तो क्या होगा. अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो आगे भी सबक सिखाएंगे. साथ ही उन्होंने सीमा राज्यों की सरकारों से आग्रह किया कि वे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में प्रवेश न दें. उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही बड़ी संख्या में गरीब हैं, ऐसे में घुसपैठियों को शरण देना देश को कमजोर करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-