नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट मामले में सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की. यह मामला करीब 2,200 करोड़ रुपए के सिविल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी को लेकर है.
सीबीआई ने इसी मामले को लेकर 22 फरवरी 2024 को सत्यपाल मलिक के ठिकाने पर छापा मारा था. साथ ही दिल्ली में 29 अन्य ठिकानों पर भी रेड की थी. यह मामला किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में करप्शन से जुड़ा है, तब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर हुआ करते थे. अप्रैल 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी.
सत्यपाल मलिक ने ही कई इंटरव्यू और कार्यक्रमों में आरोप लगाया था कि इस प्रोजेक्ट में करप्शन हुआ था. उनका कहना था कि जब वह राज्यपाल थे तो इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए उन्हें रिश्वत ऑफऱ की गई थी. वहीं, मलिक गुरुवार को तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में अस्पताल के बेड से फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी है.
सत्यपाल मलिक की तबीयत बिगडऩे का जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, नमस्कार साथियों, मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं, अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं और किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-