MP : मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मी से 2.61 करोड़ रुपए की ठगी, छिंदवाड़ा पुलिस ने दिल्ली से पकड़े दो आरोपी, TI उमेश गोल्हानी की रही सराहनीय भूमिका

MP : मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मी से 2.61 करोड़ रुपए की ठगी, छिंदवाड़ा पुलिस ने दिल्ली से पकड़े दो आरोपी, TI उमेश गोल्हानी की रही सराहनीय भूमिका

प्रेषित समय :21:13:50 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में पुलिस ने फर्जीवाड़ा के दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों ने सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक युवक से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। 

छिंदवाड़ा कोतवाली टीआई ने बताया कि आशीष सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2014 से 2025 के बीच उससे करीब 2.61 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। आशीष पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत थाए लेकिन पिता के निधन के बाद नौकरी छोड़कर छिंदवाड़ा लौट आया। इसी दौरान उसका संपर्क पुराने साथियों हरविंदर गिल और लक्ष्य शर्मा से हुआ। दोनों आरोपियों ने उसे इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कारोबार में निवेश का झांसा दिया। इसके बाद मोटे कमीशन की लालच देकर लगातार पैसों की मांग करते रहे। ठगी को विश्वसनीय बनाने के लिए आरोपियों ने स्वयं को इनकम टैक्स, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई व  वित्त मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताया। व्हाट्सएप व मेल के जरिए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज, लेटरहेड अव सरकारी ईमेल आइडी भेजे, जिससे आशीष को भरोसा हो गया। लगातार भेजे गए नकली दस्तावेजों के दम पर उन्होंने किश्तों में करोड़ों की रकम ऐंठ ली। कोतवाली थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले में जांच करते हुए दोनों आरोपी हरविंदर गिल पिता पाल सिंह गिल निवासी सेमकरण रोड  भिकवंडी जिला तरणतारण पंजाब व लक्ष्य पिता योगेन्द्र शर्मा निवासी तेजाब मिल सादरा दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन, 4 चेक (जिनकी कुल राशि 71 करोड़ रुपए है), बैंक पासबुक व अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपियों को पकडऩे में टीआई उमेश कुमार गोल्हानी, एसआई नारायण सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, रविन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक सागर मर्सकोले व साइबर सेल के आरक्षक नितिन सिंह की अहम भूमिका रही।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-