संजीव सचदेवा होंगे एमपी हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, जस्टिस सुरेश कुमार कैत आज हो रहे सेवानिवृत्त

संजीव सचदेवा होंगे एमपी हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस

प्रेषित समय :15:09:55 PM / Fri, May 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत आज शुक्रवार 23 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. केंद्रीय कानून विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया है. जस्टिस संजीव सचदेवा 24 मई शनिवार से चीफ जस्टिस का प्रभार संभालेंगे. दिल्ली में साल 1964 में जन्मे जस्टिस संजीव सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई पूरी की थी. इससे पहले भी जस्टिस संजीव सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.

1988 में वकालत शुरू करने वाले एक्टिंग चीफ जस्टिस के लंबे अनुभव के बाद उन्हें 17 अप्रैल 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था. इसके बाद 31 में 2024 को उनका तबादला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट किया गया. जस्टिस संजीव सचदेवा इसके पहले भी 9 जुलाई से 24 सितंबर 2024 तक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं. ब्रिटिश स्कॉलरशिप सहित कई अवॉर्ड और सम्मान उन्हें मिल चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-