पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 31 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेस की जय हिंद सभा होने जा रही है. इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व प्रियंका गांधी शामिल होंगे. सभा की तैयारियों को लेकर आज कार्यक्रम प्रभारी व विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक संजय यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
जयहिंद सभा को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए, सभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. करीब चार घंटे तक चली कांग्रेस की तैयारी पर अंतिम मुहर लगाई गई. सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज कांग्रेसी शामिल होंगे. हालांकि सभा को लेकर स्थान का तय नहीं है, जिसपर कार्यक्रम प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि जल्द ही सभा स्थल तलाश कर लिया जाएगा. इस सभा के माध्यम से पूरे देश में यह संदेश दिया जा रहा है कि वर्तमान में देश की स्थिति कैसी है. कार्यक्रम प्रभारी व विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि 56 इंच का सीना की बात करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की बात कहने वाले वापस आ गए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व भाजपा की सरकार ने जो मैसेज देते हुए गलत तरीके से समझौता किया है. यह तमाम बातों को लेकर कांग्रेस पूरे देश में जय हिंद सभा करेगी. 31 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह का कहना था कि हमारा कार्यक्रम पहले ही तय हो गया था. यदि पीएम मोदी का भी भोपाल में कार्यक्रम हो रहा है तो ठीक है. पीएम मोदी के कार्यक्रम से हमारी जय हिंद सभा में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगाए क्योंकि उनकी व हमारी विचारधारा अलग-अलग है. जो देश भक्त है, वो हमारे साथ है. बैठक में कार्यक्रम प्रभारी विधायक रजनीश सिंह, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत, पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा सहित जिले भर के कई नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि आगामी 31 मई को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सभा ऐतिहासिक होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

