MP: कार से टकराकर मोटर साइकल गहरी खाई में गिरी, पिता-पुत्री गंभीर, जबलपुर-मंडला रोड पर हादसा

MP: कार से टकराकर मोटर साइकल गहरी खाई में गिरी

प्रेषित समय :17:05:28 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर-मंडला रोड बीजाडांडी-उदयपुर के बीच कार ने मोटर साइकल सवार पिता व पुत्री को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही पिता व पुत्री उछलकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई. वहीं कार चालक मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्री को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टिकरिया मंडला निवासी चेतराम मरावी उम्र 50 वर्ष अपने पुत्र सुनील व पुत्री बबली को लेकर मोटर साइकल से निकले. चेतराम जब बीजाडांडी से उदयपुर की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आई कार के चालक ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही पिता व पुत्री उछलकर गहरी खाई में गिरे, जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना में कार व मोटर साइकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

वहीं चालक कार छोड़कर भाग निकला. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चेतराम व उनकी बेटी बबली को बाहर निकालकर बीजाडांडी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद कार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-