UP: सेक्स पावर बढ़ाने सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को पिला दी ऐसी चीज, 5 दिन में ही टूटी शादी

UP: सेक्स पावर बढ़ाने सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को पिला दी ऐसी चीज, 5 दिन में ही टूटी शादी

प्रेषित समय :16:09:56 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में पांच दिन के अंदर ही एक शादी टूट गई, वो भी सिर्फ दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण. मामला कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां सुहागरात पर दूल्हे ने सेक्स पावर बढ़ाने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी. दुल्हन को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई. अगले दिन सच पता चलने पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने थाने में तहरीर दे डाली.

इसे लेकर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई

अब ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है. वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी.

सच पता चलने पर यह बात दुल्हन नागवार गुजरी

उसने मायके वालों को आपबीती सुनाई मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले आए. कपसेठी थाने में दुल्हन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहां की पुलिस ने कछवां का मामला बताकर वापस भेज दिया. तब दुल्हन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया. घंटों की पंचायत के बाद फिर शादी टूट गई. थानाध्यक्ष कछवां रणविजय सिंह ने बताया- दुल्हन के आरोप के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-