यूपी का डॉक्टर डेथ: 50 हत्या के बाद गिरफ्तार, मगरमच्छों को खिलाता था शव, किडनी निकालने का भी धंधा करता था

यूपी का डॉक्टर डेथ 50 हत्या के बाद गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:15:56 PM / Wed, May 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कासगंज. राजस्थान से पकड़े गए उत्तर प्रदेश के एक सीरियल किलर ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया है कि अपराधी तत्व अपने अपराध छिपाने के लिए हजारा नहर के मगरमच्छों का सहारा लेते हैं. उसने भी करीब 50 हत्याएं की हैं और उसने कई शवों को मगरमच्छों को खिलाया है.

दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किए गए अलीगढ़ निवासी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, जो एक सीरियल किलर है ने खुलासा किया कि वह किडनी निकालकर प्रत्यारोपण करने के बाद शवों को हजारा नहर में फेंक देता था. उसका मकसद था कि मगरमच्छ शवों को खा जाएं और सबूत नष्ट हो जाएं. पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधी अक्सर अपराध करने के बाद शवों को नहरों में डालते रहते हैं. समय-समय पर पुलिस ऐसे अज्ञात शव बरामद भी करती रहती है.

दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात एक सीरियल किलर को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल पैरोल पर भागने के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि अपराधी को राजस्थान के दौसा के एक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह झूठी पहचान के साथ पुजारी के रूप में रह रहा था. आयुर्वेद चिकित्सक से अपराधी बने 67 वर्षीय देवेंद्र शर्मा को कई हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था और वह अपने पीडि़तों के शवों को उत्तर प्रदेश के कासगंज में हजारा नहर के मगरमच्छों से भरे पानी में फेंकने के लिए कुख्यात था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-