MP: PNB के शाखा प्रबंधक-फील्ड ऑफिसर ने KCC लोन में किया 95 लाख रुपए का गबन, EOW ने दर्ज की एफआईआर

MP: PNB के शाखा प्रबंधक-फील्ड ऑफिसर ने KCC लोन में किया 95 लाख रुपए का गबन, EOW ने दर्ज की एफआईआर

प्रेषित समय :17:55:14 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल/मुरैना. एमपी के मुरैना में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक आरएल जोनवार व एसके जुत्शी मंडल प्रमुख अरेरा हिल्स भोपाल ने कूटरचित व फर्जी दस्तावेज के आधार पर 95 लाख 31 हजार रुपए का गबन किया है. इस मामले की शिकायत मिलने पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में पता चला कि 6/1/2007 से 21/3/2011 की अवधि के दौरान पंजाब नेशनल बैंक शाखा बागचीनी जिला मुरैना में पदस्थ शाखा प्रबंधक अजय कुमार भट्ट एवं बैंक कृषि अधिकारी कुनाल नाग एवं अन्य द्वारा 50 हितग्राहियों के केसीसी खातों में कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 95 लाख 31000 हजार रुपए केसीसी ऋ ण दर्शाकर उक्त राशि को गबन किया गया है. 50 हितग्राहियों में 45 हितग्राहियों का अस्तित्व नहीं हैं और 5 हितग्राहियों का अस्तित्व में होना पाया गया है. जिनके द्वारा लोन लेने से इंकार किया गया है. आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने से उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 409, 467, 468, 120बी, भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 13 (1) क सहपठित धारा 13 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-