अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया, अब भारत किसी के सामने झुकता नहीं, आपरेशन सिंदूर पर लगाई मुहर

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया, अब भारत किसी के सामने झुकता नहीं, आपरेशन सिंदूर पर लगाई मुहर

प्रेषित समय :15:54:34 PM / Sun, May 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति अब सिर्फ सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं रह गई है. बल्कि वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ते कदमों का अहम हिस्सा बन गई है. चीन के साथ जारी तनाव हो या पाकिस्तान के साथ हुआ हालिया संघर्ष, भारत की नीति अब स्पष्ट व दृढ़ दिखाई दे रही है. ये बातें ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी की एक खुफिया रिपोर्ट में कही गई है. इसमें कहा गया है कि भारत अब किसी के आगे झुकता नहीं.

इस रिपोर्ट को चीन व पाकिस्तान के संदर्भ में तैयार किया गया है. इसमें कहा गया है कि 2024 के अंत में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में दो विवादित क्षेत्रों से सेनाओं की वापसी पर सहमति बनी थी.  हालांकि सीमा विवाद का समाधान अब भी अधूरा है, लेकिन यह डिसएंगेजमेंट इस बात का संकेत था कि भारत अब जमीन पर मौजूद तनाव को हल करने के लिए कूटनीति व ताकत दोनों का इस्तेमाल कर रहा है. इस रिपोर्ट का नाम है 2025 विश्वव्यापी खतरा आकलन, यह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा उपसमिति और रक्षा खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट है. इसे आर्म्ड सर्विसेज सबकमिटी ऑन इंटेलिजेंस एंड स्पेशल ऑपरेशंस और रक्षा खुफिया एजेंसी ने तैयार किया है.

इसी ऑपरेशन सिंदूर के बाद की भारत की स्थिति का आंकलन किया गया है. इस महीने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके जवाब में दोनों देशों के बीच 7 से 10 मई तक ड्रोन, मिसाइल व आर्टिलरी हमलों की झड़प चली. अंतत: 10 मई को दोनों पक्षों के बीच सीजफ़ायर की घोषणा हुई. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहला मौका था जब भारत ने खुलकर मिसाइल के ज़रिए जवाबी कार्रवाई की जो कि अब तक की रक्षात्मक नीति में एक बड़ा बदलाव है. इससे स्पष्ट है कि भारत अब स्ट्रैटजिक डिटरेंस के सिद्धांत पर चल रहा है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-