जबलपुर. कटनी-बिलासपुर रेलखंड के झलवारा स्टेशन पर अधोसंरचना विकास और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 जून से 7 जून तक कुल 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर संचालन किया जाएगा.
झलवारा स्टेशन पर ग्रेड सेपरेटर और साइड लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है, जिससे कटनी-बिलासपुर और कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर ट्रैफिक प्रभावित होगा. यह कार्य 5 दिनों तक चलेगा, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं.
इसके अलावा, दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है: 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस अब बरौनी–कटनी–जबलपुर–नैनपुर–बालाघाट–गोंदिया होकर चलेगी. 15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया–बालाघाट–नैनपुर–जबलपुर–कटनी–बरौनी होकर संचालित होगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. यह कार्य 8 जून तक चलेगा और 9 जून से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा.
इस कार्य के कारण रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
18236/18235 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (1 से 7 जून)
11265/11266 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस (2 से 7 जून)
11751/11752 रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस (2, 4, 6 जून)
12535/12536 लखनऊ–रायपुर एक्सप्रेस (2 व 5 जून)
22867/22868 दुर्ग–निजामुद्दीन एक्सप्रेस (3 व 6 जून)
18213/18214 दुर्ग–अजमेर एक्सप्रेस (1 जून)
18205/18206 नवतनवा–दुर्ग एक्सप्रेस (7 जून)
51755/51756 चिरमिरी–अनुपपुर पैसेंजर (3, 5, 7 जून)
61601/61602 चिरमिरी–कटनी पैसेंजर (3 से 8 जून)
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
Rail News : कटनी-बिलासपुर रेलखंड में 3 से 7 जून तक जबलपुर-अंबिकापुर सहित 18 ट्रेनें रद्द, 2 का रूट बदला
प्रेषित समय :18:10:29 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर