MP: जबलपुर स्टेशन पर चार दिन का रेलवे ब्लॉक, रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन मदनमहल से चलेगी

MP: जबलपुर स्टेशन पर चार दिन का रेलवे ब्लॉक, रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन मदनमहल से चलेगी

प्रेषित समय :18:01:52 PM / Sun, May 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. स्टेशन पर सुधार कार्य के कारण 27 से 30 मई तक प्रतिदिन तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाए. ब्लाक का सीधा असर रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पड़ेगा. जिसे इन चार दिनों के लिए मदनमहल स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेटव शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जाएगा.

रेलवे प्रबंधन यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी एनटीईएस मोबाइल ऐप या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से जरूर ले लें. ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. रेलवे प्रबंधन के अनुसार गाड़ी संख्या 22187 जो रानी कमलापति से अधारताल जाती है. 27 से 30 मई तक मदनमहल स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी. यानी यह ट्रेन इन तारीखों में मदनमहल से आगे अधारताल तक नहीं जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 22188 जो अधारताल से रानी कमलापति आती है. इन्हीं तारीखों में मदनमहल स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी. यानी यह ट्रेन अधारताल से मदनमहल तक नहीं चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-