मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है. कपल काफी समय पहले ही अलग हो चुके हैं. दोनों ने अपना 5 साल पुराना रिश्ता बिना वजह बताए खत्म कर लिया है. इसके बाद से उनके फैंस दोनों के साथ में आने की बातें करते रहते हैं. इसी बीच कभी मलाइका तो कभी अर्जुन अपने रिश्ते और दिल की बातें पोस्ट के जरिए लिखते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अर्जुन कपूर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है.
अर्जुन कपूर पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है ये उनके फैंस का कहना है क्योंकि वह काफी क्रिप्टिक बातें जिंदगी और दर्द को लेकर पोस्ट कर रहे हैं. अब अर्जुन ने फिर नया पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, एक रिमाइंडर, हमेशा याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई आखिर में स्वार्थी है. ये सही या गलत नहीं है, ये सिर्फ इतना है कि लोग आखिर में कैसे होते हैंज् हम सभी के डीएनए में ये अंश होता है, ये इस बारे में है कि इसे कौन दिखाता है और कब! इस पोस्ट को पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे अर्जुन किसी गहरे व्यक्तिगत दर्द या धोखे से गुजर रहे हैं, जिसे वो खुलकर जाहिर नहीं कर पा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




