सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी को निर्देश देने की मांगवाली वीर सावरकर से जुड़ी याचिका खारिज!

सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी को निर्देश देने की मांगवाली वीर सावरकर से जुड़ी याचिका खारिज!

प्रेषित समय :23:01:07 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट ने वीर सावरकर से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर के खिलाफ नैरेटिव सेट करने और उनके नाम के गलत उपयोग को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी.
खबरें हैं कि.... सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि- याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है, इसलिए न्यायालय हस्तक्षेप नहीं कर सकता.
उल्लेखनीय है कि.... डॉ. पंकज फडनीस ने याचिका दायर की थी, उन्होंने राहुल गांधी को वीर सावरकर के खिलाफ कमेंट करने पर सजा के तौर पर सामुदायिक सेवा करने का निर्देश देने की मांग की थी.
याचिका में कहा गया था कि- राहुल गांधी को वीर सावरकर के बारे में गैर-जिम्मेदाराना, अपरिपक्व और अपमानजनक टिप्पणी करने की आदत है.
खबरों की मानें तो.... सुनवाई के दौरान यह भी कहा गया था कि- जब राहुल गांधी को वीर सावरकर पर कमेंट करने के लिए उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दोषी पाया गया, तो सजा के तौर पर उन्हें किसी सजा के बदले एक दिन के लिए मुंबई में वीर सावरकर संग्रहालय में झाड़ू लगाने जैसी सामुदायिक सेवा करनी चाहिए!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-