काल को भी परास्त कर देने वाला अमोघ सुदर्शन मंत्र अनुष्ठान

काल को भी परास्त कर देने वाला अमोघ सुदर्शन मंत्र अनुष्ठान

प्रेषित समय :20:51:19 PM / Wed, May 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमोघ सुदर्शन मंत्र अनुष्ठान 7,11,21अथवा 41दिन की होती है.साधक अपने सुविधानुसार चयन कर सकता है.अति प्रभावशाली व सभी प्रकार से रक्षा करने में समर्थ सुदर्शन मंत्र का अनुष्ठान केवल वैष्णव जन के लिए है.यह सिद्ध हो जाने पर मनुष्य को सर्वसमर्थवान बना देता है. किसी शुभ मुहूर्त से आरम्भ कर नित्य 11माला 41दिन तक करने से साधक में अलौकिक शक्ति का संचार होने लगता है.150000जप में साधक सिद्ध कर लेता है. सिद्ध हो जाने पर साधक कठिन से कठिन कार्य भी बड़ी सहजता से कर लेता है.बस साधना काल में साधक को कुछ विशेष ध्यान रखना होगा, जैसे माला, रूद्राक्ष की शुद्ध, आसन पीला, कम्बल का शुद्ध, दीपक गौ घृत का शुद्ध, दिशा पूर्व,समय सुबह छः बजे, वस्त्र पीला,
निषेध -बाहर भोजन,मादक पदार्थ, तामसी भोजन,
अनिवार्य -ब्रह्मचर्य, यज्ञोपवीत, शास्त्रोक्त नियम समय सीमा निरंतर भजन. यदि उपरोक्त सभी बातें एकाग्र मन से  ग्रहण करके कोई साधक निरंतर निम्न मंत्र का जाप करते हुए भगवान विष्णु का सदैव चिंतन करता है तो वो अपने प्रारब्ध को मिटाकर हर कार्य में सफल होने का सामर्थ्य रखने वाला हो जाता है.और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. बहुत प्रभावशाली अनुष्ठान है. विप्रो के लिए किसी वरदान से कम नहीं. 
मंत्र -
ॐ सुदर्शन चक्राय शीघ्र आगच्छ मम् सर्वत्र रक्षय-रक्षय स्वाहा .

- पंडित शिवपूजन मिश्र अयोध्या धाम।

Mishraji Nagwa

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-