अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 8875863494). नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर से संबद्ध नरनारायण शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जेतलपुर, अहमदाबाद के कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा हैं कि फोरेंसिक साइंस वर्तमान में अपराध नियंत्रण का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है l
इस विषय के माध्यम से विभिन्न तरह के अपराधों की जांच को प्रभावी ढंग से पूरा कर अपराधी तक पहुंचाने का काम बेहतर ढंग से हो सकता है l विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि दुनिया में अपराधों को लेकर जिस तरह से नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है उसके मद्देनजर फॉरेंसिक साइंस व साइबर सिक्योरिटी के माध्यम से ही अपराध की पूरी व प्रभावी जांच कर उसका निस्तारण संभव है l यह विषय असीमित संभावनाओं के अवसर प्रदान करते हैं l
शर्मा कहते हैं कि फॉरेंसिक साइंस व साइबर सिक्योरिटी विषय के प्रति इन वर्षों में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ी है l यह विषय विद्यार्थी की योग्यता व क्षमता के अनुरूप उसे न केवल आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं बल्कि इस विषय के अध्ययन के माध्यम से वह राष्ट्र व समाज की सुरक्षा व्यवस्था में भी अपना योगदान कर सकते हैं l उनका मानना है कि देश में व्यवस्था और प्रशासन में निगरानी तंत्र व जांच व्यवस्था को बेहतर बनाने की संभावनाओं की दृष्टिगत इन विषयो में अध्ययन के बाद रोजगार के भी बेहतर अवसर उपलब्ध है l
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-