गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो के दौरान लोगों ने बरसाए फूल, कर्नल सोफिया के परिवार ने कही यह बात

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो के दौरान लोगों ने बरसाए फूल, कर्नल सोफिया के परिवार ने कही यह बात

प्रेषित समय :12:42:32 PM / Mon, May 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में सोमवार को रोड शो कर रहे हैं. पीएम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे हैं. उनके रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे. वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा में रोड शो के जरिए की. यहां भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की. कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था. अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया. औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले, उससे बेहतर कोई पल नहीं है. दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है.
कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया, मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया. सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है. ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है. अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-