मुंबई. मौसमी चटर्जी अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. उन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें अंगूर, मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, प्यासा सावन, घर एक मंदिर जैसी कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल है. 70 के दशक के कई बड़े सितारों राजेश खन्ना, संजीव कुमार और विनोद मेहरा संग मौसमी चटर्जी ने फिल्में कीं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसी बीच अब हाल ही में मौसमी ने अमिताभ बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसके बारे में जानकर आप सबको हैरानी होगी.
मौसमी ने कही ऐसी बात
जी हां, अपनी बेबाकी के लिए मशहूर मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसकी वजह से वह इस वक्त खबरों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर से लेकर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना तक के बारे में बात की. जहां उन्होंने राजेश खन्ना को 'घमंडी' बताया था, तो वहीं अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें एक्टर पर तरस आता है. इतना ही नहीं इस दौरान मौसमी ने ये भी कहा कि अमिताभ अपनी इमेज के शिकार हैं और ज्यादातर वक्त एक्टिंग ही करते रहते हैं, क्योंकि उन्हें वही आता है.
बिग बी ज्यादातर समय करते हैं एक्टिंग- मौसमी
मौसमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन हमेशा अपने शब्दों के प्रति सचेत रहते थे और एक बड़े स्टार की अपनी छवि को बनाए रखने के लिए पूरे समय ज्यादातर समय तक एक ही तरह का व्यवहार करते हैं. अमिताभ बच्चन बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं. वह हमेशा राजनीतिक रूप से सही शब्दों का यूज करते हैं. कभी-कभी मुझे उन पर तरस आता है क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादातर समय वह सिर्फ एक्टिंग ही कर रहे होते हैं क्योंकि यही वह जानते हैं. मैं गलत हो सकती हूं, लेकिन मैं उनके बारे में ऐसा ही सोचती हूं. यह उनकी इमेज के कारण है. उनकी एक बड़ी इमेज है, जिसे कोई और हासिल नहीं कर पाया है.' वहीं मौसमी चटर्जी ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने कभी सफलता को अपने सिर पर नहीं चढऩे दिया, जबकि राजेश खन्ना के सिर पर सफलता चढ़कर बोलती थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-