गुजरात: 8326 ग्राम-पंचायतों के लिए 22 जून को वोटिंग, नामांकन की आखिरी तिथि 9 जून, 25 जून को रिजल्ट आचार संहिता लागू

गुजरात: 8326 ग्राम-पंचायतों के लिए 22 जून को वोटिंग

प्रेषित समय :17:05:14 PM / Thu, May 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गांधीनगर. गुजरात चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य में 8326 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान 22 जून को होगा और मतगणना 25 जून को होगी. चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी. 9 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 10 जून को फॉर्म की जांच की जाएगी और 11 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. ग्राम पंचायत चुनाव में कुल 1.30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

विसावदर और कड़ी में एक दिन पहले आएगा रिजल्ट

गुजरात में विधानसभा की खाली पड़ी विसावदर और कड़ी विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव होने हैं. इन दोनों सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कडी विधानसभा की बात करें तो यहां 103 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. इसमें कड़ी तालुका की 93 ग्राम पंचायतें और जोटाना तालुका की 10 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.  विसावदर विधानसभा की बात करें तो इसके अंतर्गत 75 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. इसमें विसावदर तालुका से 33 ग्राम पंचायतें, भेसन तालुका से 20, जूनागढ़ तालुका से 19 और बगसरा तालुका से 3 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

सरपंच पद का उम्मीदवार कितना खर्च कर सकता है?

ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव व्यय की सीमा निर्धारित की गई है. जिसमें 12 वार्डों की ग्राम पंचायत होने पर सीमा 15 हजार, 13 से 22 वार्ड होने पर सीमा 30 हजार तथा 23 से अधिक वार्ड होने पर सीमा 45 हजार है. वार्ड सदस्यों के लिए व्यय का कोई प्रावधान नहीं है.

ओबीसी आरक्षण के चलते चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई थी

गुजरात में ग्राम पंचायत चुनावों में ओबीसी के लिए आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की प्रक्रिया विचाराधीन थी. इसके लिए राज्य सरकार ने जावेरी आयोग का गठन किया और विधानसभा में कानून पारित किया. इस कानून से संबंधित प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण ग्राम पंचायत चुनाव में देरी हुई. लेकिन अब सभी जिला कलेक्टरों को सरपंच सहित अन्य पदों के लिए रोटेशन की घोषणा करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी होने के बाद उन ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराए जाएंगे, जिनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2025 तक समाप्त हो रहा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-